स्टार्टर जलने से कहलगांव शहर में चार दिनों से बाधित है जलापूर्ति
अभी दो दिन और शहरवासियों को झेलनी हो सकती है परेशानी
कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सैतपुर कुलकुलिया स्थित पंपहाउस का मोटर जल जाने से कहलगांव शहर में चौथे दिन गुरुवार को भी जलापूर्ति बाधित रही. लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं. मोटर को दुरुस्त करने के बाद फिर से जल जाने से जल संकट गहरा गया है. इस समय नगर पंचायत के सभी 17 वार्डों की करीब 40 हजार की आबादी जलसंकट का सामना कर रही है. लोग पानी की जुगाड़ के लिए भटक रहे हैं. ज्यादातर लोगों की निर्भरता गंगा और चापाकलों पर बढ़ गयी है.
इधर पीएचइडी द्वारा कुछ वार्डों में टैंकर से पानी उपलब्ध कराया गया, जिससे लोगों को कुछ राहत मिली. शहरवासियों का कहना है कि औसतन हर माह कभी मोटर में खराबी तो कभी पाइप में लीकेज की वजह से शहर की जलापूर्ति ठप्प हो जाती है. नपं प्रशासन को इस समस्या का ठोस निदान करना चाहिए. वहीं नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी सोनी कुमारी ने बताया कि मोटर के स्टार्टर को बदलकर लाने कोलकाता भेज दिया गया है। एक दो दिन में ही व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी।