नवगछिया में व्यवसायी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या करने के बाद अपराधी हथियार लहराते चले गए
नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय के पास ही हरनाथचक में मंगलवार को दिन के करीब एक बजे युवा व्यवसायी मनोरंजन कुमार को सड़क किनारे उनकी दुकान में घुसकर अपराधियों ने गोली मार दी और हथियार लहराते हुए बाइक से निकल गये. परिजन उन्हें नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ दिलीप कुमार, नवगछिया के थानाध्यक्ष भरत भूषण और गोपालपुर के थानाध्यक्ष नीरज कुमार अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली. गोपालपुर के थानाध्यक्ष नीरज कुमार व रंगरा ओपी प्रभारी महताब खान के नेतृत्व में पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. घुड़सवार दल भी छापेमारी में लगी है.
पिता सियाराम मंडल ने बताया कि सुबह करीब सात बजे भवानीपुर के विकास यादव व लतरा के चंदन यादव दुकान पर आये. वे मनोरंजन से मेरे बड़े बेटे पंकज कुमार को बुलाने को कहने लगे. मनोरंजन ने उन्हें बताया कि भैया नौ बजे आयेंगे. इस पर वे लोग उलझ गये. हल्ला सुनकर हमलोग दुकान पर पहुंचे और समझा कर शांत कराया. जाते-जाते दोनों ने मनोरंजन को देख लेने की धमकी दी. दिन के एक बजे भोजन के बाद मनोरंजन फिर से अपनी दुकान पर पहुंचा ही था कि दोनों अपराधी बाइक से आ धमके. वे फिर पंकज के बारे में पूछने लगे. हल्ला होने पर उसकी मां दुकान की ओर गयी, तभी मनोरंजन को उन लोगों ने गोली मार दी.
पुलिस को ज्यादा चुस्त दुरुस्त होने की है जरूरत गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल ने पुलिस से अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने को कहा है. भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद मंडल ने मृतक के परिजनों से मिल कर ढांढस बंधाया, विनोद ने कहा कि नयाटोला, हरनाथचक, मुमताज मोहल्ला मक्खातकिया, राजेंद्र कॉलोनी में कई जगहों पर इन दिनों अपराधियों का जमावड़ा लग रहा है. लोग डर से पुलिस को सूचना भी नहीं दे पाते हैं. इन इलाकों में पुलिस को सघन गश्त करनी चाहिए.