डीआईजी ने एसडीपीओ कार्यालय का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
भागलपुर। डीआईजी भागलपुर सुजीत कुमार ने एसडीपीओ कार्यालय नवगछिया का निरीक्षण किया तथा मौके पर ही कई निर्देश भी दिया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। मौके पर नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज और पुलिस निरीक्षक भारत भूषण, मार्कण्डेय सिंह, अमर विश्वास एवं कई थानाध्यक्ष भी मौजूद थे। इस दौरान डीआईजी सुजीत कुमार ने शराबबंदी को बेहतर तरीके से प्रभावी और कारगर करने को लेकर कई निर्देश दिया।