ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कहलगांव के विधायक ने विधानसभा में भागलपुर जिला के जनहित के चार मुद्दों को उठाया

कहलगांव के विधायक ने विधानसभा में भागलपुर जिला के जनहित के चार मुद्दों को उठाया
कहलगांव के विधायक पवन यादव ने मंगलवार को बिहार विधानसभा के शून्यकाल में भागलपुर जिला अंतर्गत टपुआ, रानी दियारा, एकचारी दियारा, दयालपुर कुटी टोला, तौफिल, अंठावन, इंग्लिश, ममलखा, तिनटंगा इलाकों में हो रहे भीषण गंगा कटाव का मामला उठाते हुए इसके स्थाई निदान हेतु कटाव निरोधक कार्य कराने की सरकार से मांग की।
मालूम हो कि इन इलाकों के  अनेकों घर, स्कूल, भू भाग, पिछले कई सालों से गंगा में समा चुके हैं एवं कई गांव गंगा में समा चुके हैं कई इलाकों पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है और कई इलाकों में कटाव जारी है कटाव के कारण पिछले कई वर्षों में सैकड़ों घर कटाव के कारण गंगा में समा चुके हैं एवं हजारों लोग विस्थापित हो चुके हैं।

वहीं विधायक पवन यादव द्वारा सन्हौला प्रखंड के  सनोखर स्थित इंटर स्तरीय राष्ट्रीय उच्च विद्यालय सनोखर हाट में स्टेडियम निर्माण का मुद्दा उठाते हुए निर्माण की मांग की। जिसके जवाब में कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन झा ने विधानसभा में बताया कि सन्हौला प्रखंड में स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति हेतु जिला पदाधिकारी भागलपुर से प्रस्ताव की मांग विभागीय पत्रांक- 1589 दिनांक 25/11/2021 द्वारा की गई है। प्रस्ताव प्राप्त होते ही विभागीय मानक के अनुरूप निर्विवाद सरकारी भूमि उपलब्ध होने पर स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति पर विचार किया जाएगा। जिस पर विधायक पवन यादव जी ने विधानसभा में सरकारी भूमि उपलब्ध होने की बात कही। मालूम हो की स्टेडियम नहीं होने से स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं सहित खेल प्रेमियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

 विधायक पवन यादव द्वारा प्रश्नकाल में तारांकित प्रश्न के जरिए गोराडीह प्रखंड अंतर्गत सालपुर पंचायत के रायपुरा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय रायपुरा में कमरों की कमी का मामला उठाते हुए अतिरिक्त कमरों के निर्माण की मांग की। जिस पर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने प्राथमिकता के आधार पर इस विद्यालय के भवन निर्माण कराए जाने की बात कही। मालूम हो कि इस विद्यालय में वर्ग 1 से लेकर 8 तक के कुल 316 नामांकित बच्चे तीन कमरों में पठन-पाठन करते हैं एक कमरे में विद्यालय का कार्यालय चलता है कुल मिलाकर इस विद्यालय में मात्र 4 कमरे हैं एवं 5 शिक्षक कार्यरत है।

वही विधायक पवन यादव द्वारा विधानसभा के पटल पर नियम 292(घ) के अंतर्गत लोक महत्व के विषय पर निवेदन के जरिए सरकार से कहलगांव के चेथरिया पीर स्थान से गणेश सिंह के घर तक पीसीसी सड़क एवं ढक्कन सहित नाला निर्माण की मांग की। मालूम हो लगभग 1 किलोमीटर लंबी बौद्ध विहार कॉलोनी की यह पूरी सड़क वर्तमान में कच्ची है एवं जल निकासी की भी व्यवस्था नहीं है। बारिश के दिनों में जलजमाव एवं कीचड़ के कारण लोगों का इस सड़क पर चलना दूभर हो जाता है। इस सड़क एवं नाला के बन जाने से जनमानस को काफी लाभ होगा।