जूना अखाड़ा हरिद्वार के भ्रमणशील ग्यारह साधुओं का जत्था रविवार को श्रीशिवशक्ति योगपीठ आश्रम पहुंचा। जहां मौजूद केशव बाबा और कपीश बाबा तथा बालक बाबा इत्यादि ने स्वागत किया। साधुओं का यह जत्था यहां रात्रि विश्राम करने के पश्चात सोमवार की सुबह अगले पड़ाव के लिए रवाना होगा।