ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जूना अखाड़ा के भ्रमणशील साधुओं का जत्था पहुंचा श्रीशिवशक्ति योगपीठ आश्रम

जूना अखाड़ा के भ्रमणशील साधुओं का जत्था पहुंचा श्रीशिवशक्ति योगपीठ आश्रम
जूना अखाड़ा हरिद्वार के भ्रमणशील ग्यारह साधुओं का जत्था रविवार को श्रीशिवशक्ति योगपीठ आश्रम पहुंचा। जहां मौजूद केशव बाबा और कपीश बाबा तथा बालक बाबा इत्यादि ने स्वागत किया। साधुओं का यह जत्था यहां रात्रि विश्राम करने के पश्चात सोमवार की सुबह अगले पड़ाव के लिए रवाना होगा।