ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बड़ी खबर: TMBU सहित राज्य के सभी कॉलेजों की छात्राओं की फीस होगी माफ

बड़ी खबर: TMBU सहित राज्य के सभी कॉलेजों की छात्राओं की फीस होगी माफ
राजेश कानोडिया, भागलपुर। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के तहत तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय सहित राज्य के सभी विश्वविद्यालय के अंगीभूत और सम्बद्ध कॉलेजों में पीजी व स्नातक कोर्स में पैसे जमा कर नामांकन लेने वाले एससी- एसटी व महिला वर्ग के विद्यार्थियों को फीस वापस की जायेगी। टीएमबीयू के रजिस्ट्रार डॉ निरंजन यादव ने सोमवार को एक पत्र जारी करते हुए बताया है कि सभी पीजी विभाग, अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज से एक सप्ताह के अंदर छात्रों की सूची मांगी गयी है। बीते चार सत्र 2016-17, 2017-18, 2018-19 व 2019-20 में नामांकित एससी, एसटी व महिला विद्यार्थियों की सूची की हार्ड व सॉफ्ट कॉपी जमा करना है।
बता दें कि शिक्षा विभाग से मिले निर्देश के बाद विश्वविद्यालय द्वारा यह प्रक्रिया शुरू की गयी है। चार सत्र में फीस जमा कर नामांकन लेने वाले इस वर्ग के छात्रों को पैसे लौटाये जायेंगे। यह सूची 30 अक्तूबर तक शिक्षा विभाग को भेजा जायेगा। गलत रिपोर्ट देने पर होगी कार्रवाई राज्य सरकार ने 2015 में ही पीजी तक मुफ्त शिक्षा देने की घोषणा की थी। अब जारी पत्र में कहा गया है कि गलत रिपोर्ट देने पर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी।
दरअसल शिक्षा विभाग हाइकोर्ट के निर्देश पर हरकत में आ गया है। विभाग 2015 में सरकारी घोषणा के बाद कई वर्षों तक इसपर क्रियान्वयन नहीं कर सका। मामला 2020 में पटना हाईकोर्ट में जाने के बाद छात्रों के पक्ष में फैसला आया। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने टीएमबीयू समेत सभी विवि के साथ समीक्षा बैठक में हाइकोर्ट के आदेश के पालन का निर्देश विश्वविद्यालयों को दिया गया था। शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों को कहा है कि इससे पहले भी कई बार रिपोर्ट मांगी गयी है। इस बार अंतिम रिमाइंडर दी जा रही है।