ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ढोलबज्जा एपीएचसी की डॉ कुंदन रानी ने संभाली कमान, समाजसेवियों ने किया सम्मान


ढोलबज्जा एपीएचसी की डॉ कुंदन रानी ने संभाली कमान, समाजसेवियों ने किया सम्मान
नवगछिया (भागलपुर)। पीएचसी नवगछिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरूण कुमार की विशेष पहल पर प्रखंड के कोसी पार स्थित ढोलबज्जा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन रानी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। वहां प्रतिनियुक्ति होते ही महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन रानी ने अपना प्रभार भी संभाल लिया है। वहीं डॉ कुंदन रानी ने कहा कि तीन जिलों की सीमाक्षेत्र पर अवस्थित सुदूरवर्ती इलाके में मेरी पहली प्रतिनियुक्ति हुई है। यहां के लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा देना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। जिनके प्रभार ग्रहण करने के साथ ही स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भवेश कुमार कन्हैया ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर दिलखुश कुमार, एएनएम अनीता कुमारी, सोल्टी कुमारी, राजा कुमार मौजूद थे।

बता दें कि नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरूण कुमार ने सुदूरवर्ती कोसी पार इलाके में चिकित्सकों की कमी को देखते हुए वरीय पदाधिकारियों को इससे अवगत कराया था। कोसी पार ढोलबज्जा एपीएचसी में महिला चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति कराये जाने पर स्थानीय लोगों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरूण कुमार के प्रति आभार प्रकट किया है।