राजेश कानोडिया, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया में पुलिस की सक्रियता के कारण शराब की तस्करी के खुलासे हमेशा होते रहे हैं। शायद ही कोई ऐसा सप्ताह होगा जब किसी न किसी थाना क्षेत्र में शराब की तस्करी का खुलासा नहीं होता हो। ग्रामीण क्षेत्रों में तो सबसे ज्यादा मोटरसाइकिल से त्वरित गति से शराब की डिलीवरी या बिक्री करते लोग पाए जा रहे हैं। जिनमें से कई बार ये शराब तस्कर पकड़े भी जाते हैं तो कई बार पुलिस को भी चकमा देकर भागने में सफल साबित हो जाते हैं। और तो और, इतना ही नहीं है नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र में। यहां पुलिस की सक्रियता से एक दो बार नहीं कई बार ट्रक की ट्रक शराब पकड़ी गई है। जिसका कारण इस पुलिस जिला क्षेत्र के बीच से राष्ट्रीय मार्ग का गुजरना है। जिसके माध्यम से एक राज्य से दूसरे राज्य या जिला में शराब की तस्करी का होना है। लेकिन नवगछिया पुलिस को भनक लगते ही उसे जब्त कर लिया जाता है।
शराब तस्करी पर लगातार रोक लगाने को लेकर नवगछिया पुलिस जिला की पुलिस भी लगातार गस्त और जांच पड़ताल में लगी रहती है। इसी क्रम में सोमवार 4 अक्टूबर की शाम को पुलिस जिला नवगछिया के इस्माइलपुर थानाध्यक्ष ने अपने ही थाना क्षेत्र में जाहन्वी चौक से छोटी परवत्ता को जाने वाली चौदह नम्बर सड़क पर गश्ती के दौरान साइकिल से तस्करी कर ले जायी जा रही विदेशी शराब इम्पेरियल ब्लू की 34 बोतलें बरामद की है। पुलिस द्वारा साइकिल भी बरामद की गई है, लेकिन शराब तस्कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए भागने में सफल हो गया। इसकी पुष्टि नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने की है। इससे यह भी साबित हो रहा है कि जिस प्रकार से देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में साइकिल से कई प्रकार की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं, उसी प्रकार से पुलिस जिला नवगछिया में साइकिल से भी शराब की तस्करी जारी है। इस तरह से लगता है कि अब पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल और छोटे बड़े वाहनों के साथ साथ साइकिल से लेजाये जा रहे सामानों की भी जांच करने को मजबूर हो जायेगी।