नवगछिया: बेखौफ अपराधियों ने एनएच पर लूट ली स्कॉर्पियो गाड़ी, ड्राइवर को बांध कर फेंका केला खेत में
एक्सयूवी गाड़ी से अज्ञात अपराधियों ने पीछा कर दिया घटना को अंजाम
मामला दर्ज कर जांच में लगी रंगरा थाना की पुलिस
नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया में बेखौफ अपराधियों ने पुलिसिंग व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए पुलिस जिला मुख्यालय से महज लगभग आठ किलोमीटर पूरब एनएच 31 पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी को लूटने की घटना को अंजाम दे दिया। इस दौरान अपराधियों ने लाल रंग की एक्सयूवी गाड़ी से स्कॉर्पियो गाड़ी का पीछा कर उसको ओवरटेक कर रोका और फिर हथियार का भय दिखाकर लूटने में सफल रहे। इस दौरान स्कॉर्पियो के ड्राइवर का हाथ पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसे खरीक स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक केला के खेत में फेंक दिया। बहरहाल इस घटना को लेकर रंगरा सहायक थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। घटना सोमवार की देर रात रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर टावर चौक के पास की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर के नवटोलिया गांव निवासी शंभू नाथ चौधरी की बीआर 11PB 9796 नंबर की स्कॉर्पियो से उनके कुछ रिश्तेदारों को छोड़ने के लिए बलहा गाँव से सोमवार को पूर्णिया स्थित गुलाबबाग गया था। गुलाबबाग में सभी को उतार कर देर रात स्कॉर्पियो लेकर ड्राइवर अकेले ही बलहा गांव वापस हो रहा था। इसी क्रम में रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर टावर चौक के समीप लाल रंग की एक्सयूवी गाड़ी से ओवरटेक कर पांच अज्ञात अपराधियों ने स्कॉर्पियो रुकवा दिया और चालक नारायणपुर थाना क्षेत्र के गनौल मौजमाबाद निवासी रविन्द्र कुमार को ड्राइवर सीट से जबरन खींच कर मारपीट कर हाथ पैर बांधते हुए मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और बीच वाली सीट पर सुलाकर उसी के ऊपर पर तीन अपराधी बैठ गया। ताकि चालक किसी भी प्रकार का शोर नहीं कर सके। आंख ढके रहने के कारण चालक को कुछ भी पता नहीं चल पाया कि किस दिशा में उन्हें और किन रास्ते से कहाँ ले जाया जा रहा है। कुछ देर बाद उन्हें गाड़ी से खींच कर केला के खेत में मारपीट करते हुए घायल करके फेंक दिया गया। किसी तरह चालक ने अपना हाथ पैर का बंधन छुड़ाकर वहां से अपने गाड़ी मालिक के यहां पहुंचा। गाड़ी मालिक के यहां पहुंचने के बाद उन्होंने आपबीती सुनाई।
घटना की जानकारी मिलते ही गाड़ी मालिक शंभू नाथ चौधरी अपने चालक सहित अन्य लोगों के साथ घटनास्थल को देखते हुए रंगरा ओपी पहुंचे। जहां रंगरा ओपीध्यक्ष महताब खान को घटना की सूचना दिया। इसके बाद तुरंत ओपी अध्यक्ष मेहताब खान अपने सदल बल के साथ गाड़ी मालिक और चालक को अपने साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद पुलिस उस जगह पर भी पहुंची जहां ड्राइवर को बंधक बना कर फेंका गया था। घटनास्थल से जहां ड्राइवर को फेंका गया था खरीक स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप की बताई जा रही है। स्कार्पियो चालक से घटना के संबंध में गहन पूछताछ के बाद उसके ब्यान पर रंगरा ओपी में घटना के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है। इस संबंध में रंगरा ओपीध्यक्ष महताब खान ने बताया कि चालक से इस संबंध में आवश्यक पूछताछ कर ली गई है। कई जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। आगे का अनुसंधान जारी है जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।