भागलपुर: जब भी आएंगे तो भागलपुर के लिए कुछ ना कुछ जरूर लेकर आएंगे- शाहनवाज हुसैन
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। भागलपुर मेरी कर्मस्थली है, इसलिए भागलपुर की सेवा करने के लिए बिहार सरकार ने उद्योग मंत्री बनाकर भेजा है। भागलपुर हमारे दिल में बसता है। मैं वोट की राजनीति करने के लिए भागलपुर नहीं आता हूं। ये बातें बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने शनिवार की शाम सैंडिस कंपाउंड में आयोजित मंजूषा महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर कही। यह आठ दिवसीय मंजूषा महोत्सव का आयोजन उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान पटना के द्वारा आयोजित किया गया है। जो 30 अक्टूबर तक चलेगा।
मौके पर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वह जब भी भागलपुर आएंगे तो भागलपुर के लिए कुछ ना कुछ जरूर लेकर आएंगे। उद्योग मंत्री ने बताया कि भागलपुर सहित मुजफ्फरपुर और सुपौल में खादी मॉल खुलेंगे। जल्द ही भागलपुर से हंसडीहा तक फोरलेन सड़क का निर्माण होगा। भागलपुर-कहलगांव एनएच-80 भी जल्द बनेगा। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय पथ निर्माण मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से बातचीत की है। शाहनवाज हुसैन ने बताया कि कल ही उन्होंने पटना से भागलपुर में उद्योग के प्रशिक्षण के लिए सात करोड़ की योजना की शुरुआत भी की है।
उद्योग मंत्री ने मंजूषा महोत्सव में लगे सभी स्टॉल का बारी-बारी से निरीक्षण किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा और जदयू के कार्यकर्ताओं के अलावे मंजूषा आर्ट से जुड़े लोग मौजूद थे। इसके पूर्व उद्योग मंत्री बूढ़ानाथ खत्री दुर्गा मंदिर परिसर में भाजपा उद्योग मंच द्वारा आयोजित कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन सह सुरुचि भोज में शामिल हुए। यहां भाजपा और जदयू कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। ढोल बाजे गाजे के साथ अगुवानी की और पटाखे फोड़ कर खुशियों का इजहार किया। कार्यक्रम में जदयू के प्रदेश सचिव व वार्ड पार्षद संजय कुमार सिन्हा, भाजपा के इंदु भूषण झा, संतोष कुमार आदि मौजूद थे। इसके पूर्व उद्योग मंत्री ने भागलपुर स्टेशन के गेट नंबर 2 का उद्घाटन किया।