ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कोरचक्का गांव के पास कोसी नदी का भीषण कटाव जारी, ग्रामीण सहमे

कोरचक्का गांव के पास कोसी नदी का भीषण कटाव जारी, ग्रामीण सहमे 
नवगछिया (भागलपुर)। नवगछिया प्रखंड के कोरचक्का गांव में इन दिनों कोसी नदी का भीषण कटाव जारी हो गया है। इससे इस गांव के ग्रामीण काफी सहमे हुए हैं। गांव के पास सड़क किनारे एक किलोमीटर तक कटाव इस समय हो रहा है। कटाव में प्रधानमंत्री योजना से बनी सड़क कभी भी कोसी नदी में समा सकती है। सड़क कटने के बाद कोरचक्का और उजानी सहित आधा दर्जन गांव का आवागमन प्रभावित हो जाएगा। सड़क के बाद लोगों का घर भी घटना शुरू हो जाएगा। कोरचक्का गांव के ग्रामीण लोग पहले भी कटाव से विस्थापित हो कर बसे हुए हैं। पूनमा प्रताप नगर कटने के बाद विस्थापित परिवार कोरचक्का में आकर बसे थे। जहां पुनः कटाव पर खतरा मंडराने लगा है।

कोरचक्का गांव के ही ग्रामीण अमरेंद्र कुमार का कहना है कि फ्लड फाइटिंग के तहत पहले कुछ कार्य किया गया था। उस कार्य के बावजूद कटाव नहीं रुक रहा है और कटाव काफी तेज है। कभी भी सड़क कटाव की चपेट में आ सकती है। अभी कटाव निरोधी कार्य नहीं हो रहा है। यदि शीघ्र ही कटाव निरोधी कार्य नहीं हुआ तो ग्रामीण धरना और प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।