दुर्गापूजा पर स्वास्थ्य विभाग ने दो जगहों पर लगाया कोरोना वैक्सीनेशन के लिए विशेष टीकाकरण शिविर
नवगछिया (भागलपुर)। दुर्गापूजा के मौके पर कोरोना से बचाव को लेकर नवगछिया में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो जगहों पर विशेष टीकाकरण शिविर लगाकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। तेतरी दुर्गा मंदिर और नवगछिया रेलवे स्टेशन इन दोनों जगहों पर इस विशेष टीकाकरण शिविर का उद्घाटन सोमवार को नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरुण कुमार ने फीता काटकर किया। इस मौके पर तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर में समाजसेवी सुभाष चौधरी, बबलू चौधरी सहित कई प्रमुख ग्रामीण और नवगछिया स्टेशन पर जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह, अमरेंद्र कुमार, राजू जी, प्रखंड मूल्यांकन सह अनुश्रवण पदाधिकारी चंचल कुमार, सुबोध कुमार, मुकेश राणा, प्रशांत भवेश कुमार, पूजा कुमारी, अनुराधा कुमारी, विनय कुमार सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।
नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरूण कुमार ने कहा कि दुर्गापूजा के अवसर पर अन्य प्रदेशों से घर लौट रहे वैसे लोगों को जिन्होंने अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं लिया है, उनके लिए तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर और नवगछिया रेलवे स्टेशन में कोविड 19 टीका लगाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। अन्य प्रदेशों से अभी भी ऐसे लोग आ रहे हैं जिन्होंने फर्स्ट डोज तो ले लिया है, लेकिन सेकंड डोज का वैक्सीन नहीं लगवाया है। साथ ही मेला देखने आने वाले लोगों के लिए भी विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है।