नवगछिया (भागलपुर)। बिहार में इन दिनों चल रहे पंचायत चुनाव के दौरान भागलपुर जिले के नवगछिया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए नामांकन करने के अंतिम दिन सोमवार को कदवा दियारा पंचायत निवासी मुरारी सिंह फौजी ने भी मुखिया पद के लिए अपना नामांकन दर्ज कराया है।
सोमवार को नामांकन दर्ज कराने के बाद अपने समर्थकों के बीच मुरारी सिंह फौजी ने कहा कि जिस तरह से मैंने अब तक निस्वार्थ भाव से देश सेवा को लेकर भारत माता की सेवा की है, उसी भाव से अब पंचायत सेवा के तहत क्षेत्र के लोगों की भी सेवा करने के उद्देश्य से नामांकन पत्र दाखिल किया है। अब तक पंचायत में काफी गड़बड़ी हो रही थी, आम लोग काफी परेशानी महसूस कर रहे थे। मुखिया बनने के बाद निस्वार्थ भाव से सेवा करूंगा। पूरे पंचायत की जनता मेरे साथ है। उनके आशीर्वाद से ही मैंने अपना नामांकन दर्ज कराया है।