ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: कचरा फेंकने को लेकर हुआ विवाद तो चल गई गोली भी

नवगछिया: कचरा फेंकने को लेकर हुआ विवाद तो चल गई गोली भी

नवगछिया (भागलपुर)। पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत रंगरा ओपी क्षेत्र के मुरली गांव में सोमवार की दोपहर दो पक्षों में घर का कचरा फेंकने को लेकर हुए विवाद में गोली भी चल गई। जिसकी स्थानीय पुलिस को सूचना तो नहीं मिली, लेकिन गांव में दहशत का माहौल जरूर बन गया। कचरा फेंकने को लेकर उठा विवाद इस तरह बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को अपना दबदबा दिखाने के लिए गोली चला दी। 

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुरली गांव में दो पक्षों के बीच घर का कचरा फेंकने को लेकर तू-तू मैं-मैं होने लगी। एक पक्ष कचरा फेंकने के बाद भी अपनी गलती मानने के बजाय जोर जबरदस्ती पर उतर आया। जिससे बौखलाए दूसरे पक्ष की ओर से एक चक्र हवाई फायरिंग कर दी गई। गोली की आवाज से पूरे गांव में भय और दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। लोग डर से अपने अपने घरों में बंद हो गए। इस संबंध में रंगरा ओपी प्रभारी महताब खान ने बताया कि मुझे इस घटना की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।