ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में एक दर्जन अपराधियों की हुई गिरफ्तारी, हथियार भी हुए बरामद- प्रभारी पुलिस अधीक्षक

नवगछिया में एक दर्जन अपराधियों की हुई गिरफ्तारी, हथियार भी हुए बरामद- प्रभारी पुलिस अधीक्षक
राजेश कानोडिया, नवगछिया (भागलपुर)। पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत पिछले 48 घंटों से विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा चलाए जा रहे समकालीन अभियान के तहत एक दर्जन अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है तथा शराब और हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पंचायत चुनाव पूर्व यह अभियान चलाया जा रहा है। 
प्रभारी पुलिस अधीक्षक नवगछिया सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया दिलीप कुमार  ने प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत पंचायत चुनाव पूर्व समकालीन अभियान पिछले 48 घंटे से चलाया जा रहा है। जिसके तहत इस क्षेत्र में शराब माफिया और हत्या जैसे अपराध में शामिल अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ एवं छापेमारी अभियान जारी है। इस क्रम में काफी उत्साहजनक परिणाम भी सामने आए हैं। इस दौरान बिहपुर पुलिस की सजगता से काफी दिनों से फरार चल रहे शातिर अपराधी रविंद्र यादव को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। जो अपने घर पर नहीं रहता था। जिसके पास से एक देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर उसी क्षेत्र के अखिलेश यादव उर्फ अकला को भी गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। जिसका परिणाम यह हुआ कि पुलिस की भारी दबिश को देखते हुए लत्तीपुर क्षेत्र के सक्रिय अपराधिक गिरोह संचालक पप्पू यादव ने सोमवार की शाम व्यवहार न्यायालय नवगछिया में आत्मसमर्पण कर दिया है। साथ ही उसका दाहिना हाथ कहा जाने वाला सकला यादव उर्फ सकलदीप यादव ने भी व्यवहार न्यायालय नवगछिया में सोमवार की शाम आत्मसमर्पण कर दिया है। प्रभारी पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया दिलीप कुमार ने बताया कि पिछले 48 घंटों से चलाए जा रहे इस समकालीन अभियान के तहत लगभग एक दर्जन अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। साथ ही शराब और हथियार तथा गोलियां भी बरामद किया गया है।