ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर: जमीन खरीद बिक्री के नाम पर लोगों से ठगी करने वाला पटना से गिरफ्तार, भेजा गया जेल


नव-बिहार समाचार, भागलपुर। जमीन खरीद बिक्री करने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपया ठगी करने वाले ठग को बरारी पुलिस ने पटना से धर दबोचा है। जालसाजी मामले में फरार चल रहे जमीन कारोबारी मोहम्मद खालिद रशीद को बरारी पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर भागलपुर लाया। बताया जा रहा है कि जमीन के नाम पर खालिद रशीद के द्वारा कई लोगों को लाखों रुपए का चूना लगा दिया गया था। जिसकी लिखित शिकायत कर भागलपुर के बरारी थाने में राजीव कुमार झा, नंदलाल झा, स्वेता भारती और हरिमोहन कुमार ने आवेदन दिया था। जिसके बाद बरारी थाने में जालसाजी और धोखाधड़ी को लेकर धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

जमीन कारोबारी मोहम्मद खालिद रशीद महीनों से फरार चल रहा था। जमीन के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले मोहम्मद खालिद रशीद की पटना में रहने की सूचना भागलपुर के सीनियर एसपी निताशा गुड़िया को मिलने के बाद उन्होंने बरारी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर मामले का उद्भेदन कर पटना से गिरफ्तार कर लिया। जिसे पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।