ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मां कालिका क्यूज सेंटर द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल छात्रों को किया गया सम्मानित


रंगरा, नवगछिया। रंगरा में प्रखंड स्तर पर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मां कालिका क्यूज सेंटर द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा कराई गई। यह प्रतियोगिता परीक्षा गांव के शिक्षा स्तर को और उन्नति करने के लिए रंगरा मध्य विद्यालय में आयोजित की गई। जिसमें रंगरा, डुमरिया, कमलाकुंड ,ज्ञानी दास टोला, तिंटेंगा, शंकरपुर, छोटीअलालपुर, राघोपुर आदि के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

यह प्रतियोगिता परीक्षा 7/02/ 2021 को ली गई थी । जिसमें कुल 100 वस्तुनिष्ठ  प्रश्न थे। जिनके लिए कुल 100 अंकों को निर्धारित किया गया था। जिसमें काक्षा 6 से 10 तक के छात्र थे। सभी कक्षा के लिए अलग अलग प्रश्न निर्धारत कये गये थे। जिसका परिणाम 14/02/ 2021 को घोषित किया गया। जिसमें प्रत्येक कक्षा के टॉप 5  छात्रों को मां कालीका क्विज सेंटर रंगरा द्वारा सम्मानित किया गया। 

जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में शिक्षक सुजीत सर, रितेश सर, ऋषि सर, संतोष सर, श्रवन सर, आलोक सर और सूरज सर उपस्थित थे। मौके पर मां कालिका क्यूज सेंटर रंगरा के संचालक समिति के सदस्य संतोष कुमार अध्यक्ष, सुजीत कुमार डायरेक्टर, विधान कुमार अभिनव संपादक, अखिलेश कुमार ठाकुर सचिव, विक्रम कुमार सहायक भी मौजूद थे।