ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

प्रधानमंत्री आवास योजना के 11 लाभुकों पर होगा मुकदमा

भागलपुर। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत भवानीपुर सहायक थाना क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के ग्यारह लाभुकों पर राशि लेने के बाद भी आवास नहीं बनाने के कारण सर्टिफिकेट मुकदमा होगा। उक्त मामले में नागरपारा उत्तर पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक अजीत कुमार ने नारायणपुर बीडीओ को एक आवेदन दिया है।

ग्रामीण आवास सहायक अजीत कुमार ने बीडीओ को दिये अपने आवेदन में बताया है कि नागरपारा उत्तर पंचायत के लीला देवी, मिलन देवी, विमल कुमार झा, मीना देवी, रूबी देवी, रिंकु देवी, रानी देवी, सुभद्रा देवी सहित 11 लाभुक शामिल है। जिसने प्रथम, द्वितीय क़िस्त की राशि लेने के बाद भी अपना आवास नहीं बनाया है। जिन्हें पूर्व में सफेद व लाल नोटिस दिया गया है। लेकिन अभी तक उक्त राशि से घर नहीं बनाया है। जानकार बताते हैं कि यदि बीडीओ ने मुकदमा दर्ज करने की अनुशंसा कर दिया तो मुकदमा दर्ज होने पर लाभुक की गिरफ्तारी के साथ सरकार ब्याज सहित क़िस्त की राशि वसूल करेगी।