ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर विवि ने की 22 विवि प्रतिनिधियों की नियुक्ति

टीएमबीयू ने साेमवार काे 10 एफिलिएटेड अाैर 12 बीएड काॅलेजाें में विवि प्रतिनिधि (यूअार) की नियुक्ति की है। नियुक्ति की अधिसूचना रजिस्ट्रार अरुण कुमार सिंह ने जारी की है। बीएड काॅलेजाें की बात करें ताे पूरनमल बाजाेरिया टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज में प्राे. पवन कुमार पाेद्दार, एमजी टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज कटाेरिया में डाॅ. अवधेश रजक, न्यू हाेराइजन काॅलेज अाॅफ एजुकेशन कजरैली में शैलेश्वर प्रसाद, अद्वैत मिशन टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज बाैंसी में प्राे. अर्चना ठाकुर को विवि प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। वहीं बीएन काॅलेज अाॅफ एजुकेशन धाेरैया में प्राे. मिहिर माेहन मिश्र, वीबी काॅलेज अाॅफ एजुकेशन सबाैर में डाॅ. यूपी सिन्हा, श्रीकृष्ण मनाेरमा काॅलेज शंभुगंज में प्राे. ललित नारायण मंडल, महादेव मेमाेरियल काॅलेज अाॅफ एजुकेशन बाैंसी में डाॅ. मृत्युंजय प्रसाद सिंह गंगा, टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज बरारी में प्राे. प्रभात कुमार राय, डीएलएस शिक्षा महाविद्यालय इशीपुर पीरपैंती में डाॅ. संजय कुमार चाैधरी, दीप नारायण मेमाेरियल काॅलेज अाॅफ एजुकेशन चांदन में प्राे. जगधर मंडल, अर्जुन काॅलेज अाॅफ एजुकेशन नवगछिया में रामप्रकाश गुप्ता काे यूअार बनाया गया है।

दूसरी तरफ एसएसपीएस काॅलेज शंभुगंज में प्राे. रामाश्रय सिंह, एसडीएमवाई काॅलेज में डाॅ. जीवन प्रसाद सिंह, ताड़र काॅलेज में डाॅ. शरद चंद्र, डीएनएस काॅलेज में डाॅ. शैलेश प्रसाद सिंह, एलएनबीजे काॅलेज भ्रमरपुर में डाॅ. एसडी खेतान, एसजेएम काॅलेज में प्राे. हरपाल काैर, महादेव सिंह काॅलेज में डाॅ. राजीव रंजन सिंह, सीएम काॅलेज बाैंसी में डाॅ. मनीन्द्र कुमार सिंह, बीएलएस काॅलेज नवगछिया में प्राे. दयानंद राय, एके गाेपालन काॅलेज में प्राे. गुरुदेव पाेद्दार काे यूअार बनाया गया है।