ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार में वज्रपात से गई 30 कि जान

भागलपुर और बेगूसराय में सबसे ज्यादा मौतें
सूबे में बुधवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश लोगों पर कहर बनकर टूटी. इस प्राकृतिक आपदा के चलते राज्य भर में 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 लोग घायल हैं. वज्रपात का सबसे ज्यादा असर भागलपुर और बेगूसराय जिले में देखने को मिला.
30 लोगों की गई जान
राज्य में बुधवार को आयी आसमानी आफत 30 लोगों पर कहर बरपा गयी. तेज आंधी और बारिश के चलते हुए वज्रपात ने सूबे के अधिकतर जिलों में जान और माल को नुकसान पहुंचाया. सबसे ज्यादा मौतें भागलपुर और बेगूसराय जिले में हुई जहां 10 लोगों ने अपनी जान गंवाई. भागलपुर में पांच जबकि बेगूसराय जिले में भी पांच लोगों की मौत हो गई.
परिजनों को मिलेंगे चार-चार लाख
वहीं राज्य सरकार ने इस प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने का एलान किया है. सीएम नीतीश कुमार ने लोगों की मौत पर शोक जताया और अधिकारियों से पीड़ित परिवार को तुरंत राहत पहुंचाने का निर्देश दिया है.