ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

2100 मंगल कलश के साथ निकली शोभा यात्रा, शुरू हुआ श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ




Jun 24, 2019

राजेश कानोडिया, नवगछिया। 
पुलिस जिला नवगछिया के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित भवानीपुर पंचायत के पुरानी वैष्णवी बुढ़िया काली मंदिर के प्रांगण में नौ दिवसीय श्री श्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ एवं श्री मद् देवी भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ की भव्य मंगल कलश शोभा यात्रा श्रीशिवशक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिघ्य में निकाली गई। यह महायज्ञ नौ दिनों तक परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन में चलेगा। इस शोभा यात्रा को लेकर भवानीपुर बनिया बैसी पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों में काफी उत्साह बना हुआ था।
इस मंगल कलश शोभा यात्रा में 2100 कन्या एवं महिलाओं ने भाग लिया। इस मंगल कलश शोभा यात्रा में दर्जनों घोड़ा एवं निजी विद्यालय के  बच्चों के द्वारा देवी देवताओं की झांकी आकर्षक का केंद्र बना रहा। कलश पूजन के बाद यह शोभा यात्रा यज्ञ स्थल  निकलकर प्रयाग चौक, सरस्वती स्थान, माता दक्षिणेश्वर काली मंदिर, नवगछिया थाना चौक होते हुए पुरे ग्राम पंचायत का भ्रमण करते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची। जिसका जगह जगह पर बाबा गणिनाथ सेवा समिति एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा शीतल जल एवं शर्बत से स्वागत किया गया। इस शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने भाग लिया।
आयोजक मंडल के अनुसार शोभा यात्रा में शामिल सभी  भक्तों के लिए महाप्रसाद का भी व्यव्स्था की गई थी। प्रतिदिन प्रथम चरण में बेदीपुजन और उत्तर चरण में प्रवचन भजन एवं झांकी के साथ साथ विद्वानों द्वारा उदगार व्यक्त किया जायेगा। प्रत्येक दिन संगीतमय कथा व्यास परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के मुखारबिंद से श्रोतागण श्री मद् देवी भागवत कथा का रस पान करेगे।