नारायणपुर (नवगछिया)। प्रखंड के चौहद्दी स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में प्रखंड स्तरीय कबड्डी संघ के गठन को लेकर बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता समाज सेवी सुशील पंडित ने की। इस बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष -सौरभ कुमार, उपाध्यक्ष- अभिराम सिंह और सत्यम कुमार, सचिव-सुमित कुमार, संयुक्त सचिव निकेता कुमारी और नरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष कृष्णा कुमार, कार्यकारिणी सदस्य नीतीश, राम भरोश, टिंकू एवं संरक्षक सियायम शर्मा को बनाया गया। मौके पर मौजूद भागलपुर जिला कबड्डी संघ सचिव गौतम कुमार प्रीतम, खेल प्रशिक्षक मणिभूषण शर्मा, हंसराज, प्रेम, टूसी मोनी, सुमन आदि कई खिलाड़ी मौजूद थे।