ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अनुमंडल स्थापना दिवस के दूसरे दिन हुए कई कार्यक्रम


नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), नवगछिया। अनुमंडल स्थापना दिवस के दूसरे दिन रविवार को भी स्थानीय श्रीगोपाल गौशाला एवं इंटर स्तरीय विद्यालय में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें फल एवं कृषि प्रदर्शनी, विज्ञान प्रदर्शनी, भाषण प्रतियोगिता, चित्र कला प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

अनुमंडल स्थापना दिवस के दूसरे दिन भी कार्यक्रमों की शुरुआत अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार, डीसीएलआर परमानंद साह, कोषागार पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार सहित कई प्रमुख लोगों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद मंच पर ही बालभारती विद्यालय, प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल, सावित्री पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी। वहीं  कार्यक्रम स्थल पर ही फल और कृषि उपज की प्रदर्शनी लगाई गई थी। जिसमें क्षेत्र में उपजाये गये सबसे बड़ी ओल, नारंगी और चीकू (सपाटू) आकर्षण का केंद्र रही। जबकि प्रखंड कृषि पदाधिकारी नवगछिया अनिल कुमार ने बताया कि इस प्रदर्शनी में शहद, केला, कद्दू, पपीता, खीरा, बैगन, कदीमा, करेला, हरी मिर्च, झींगा, सीम, निम्बू, फूल गोभी, पत्ता गोभी, जैविक खाद इत्यादि 27 प्रकार के उत्पाद के साथ 65 किसान शामिल रहे।

इसके साथ ही प्रदूषण और जनसंख्या विषय पर भाषण प्रतियोगिता में बालभारती विद्यालय, नवोदय विद्यालय, रुंगटा बालिका विद्यालय, प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल, इंटर स्तरीय विद्यालय और बालभारती स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

इसके अलावा इंटर स्तरीय विद्यालय में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसका उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार, डीसीएलआर परमानंद साह, कोषागार पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद वर्मा, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, इंटर स्तरीय विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव यादव ने किया। जहां मौके पर घनश्याम प्रसाद, जेम्स, अशोक सिंह, प्रवीण भगत, मुकेश राणा, पुरुषोत्तम कुमार, मो इकराम सोनी, रंजीत कुमार उर्फ मुन्ना भगत, अधिवक्ता सत्येंद्र नारायण चौधरी उर्फ कौशल, निखिल चिरानिया सहित कई प्रमुख एवं गणमान्य लोग शामिल थे।