ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नेत्र जांच शिविर में हुई 105 रोगियों की जांच



नव-बिहार समाचार, नवगछिया। लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के तत्वाधान में रविवार को नवगछिया से सटे उजानी ग्राम स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय उजानी में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में नवगछिया शहर के प्रख्यात नेत्र चिकित्सक डॉक्टर बी एल चौधरी और डॉक्टर बादल  चौधरी एवं उनकी पूरी टीम ने भरपूर सहयोग किया।

इस शिविर में उजानी ग्राम तथा उसके आसपास के गांव के 105 लोगों की निःशुल्क जांच डॉक्टर टीम द्वारा की गई। जिसमें करीबन 50 रोगियों को दवा भी वितरण की गई। इस दौरान कई लोगों को पॉवर चश्मे हेतु और 25 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। इस शिविर में चयनित सभी मोतियाबिंद से पीड़ित लोगों का क्लब द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन 15 दिसम्बर को नवगछिया के आई केअर सेंटर में किया जाएगा।

इस जनसेवा शिविर को सफल बनाने में सचिव सुभाष चन्द्र वर्मा, अध्यक्ष शिव कुमार पंसारी, मो.इकराम सोनी, कमलेश अग्रवाल, पूर्व सचिव बिनोद केजरीवाल, पूर्व अध्यक्ष प्रो.मो.इसराफिल साहब, मो.शैयद उर्फ मुन्ना हाजी, प्रवीण भगत उजानी के डॉ जमशेद अहमद, मो.इफ्तेखार, अंजार का विशेष योगदान रहा।