ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

विराट गुरुपूर्णिमा महोत्सव की बैठक में दी गयी खास जानकारी और निर्देश


नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), नवगछिया। श्रीशिवशक्ति योगपीठ के तत्वावधान में स्थानीय बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज परिसर में रविवार की संध्या आगामी 26, 27 और 28 जुलाई को आयोजित विराट नौवां गुरु पूर्णिमा महोत्सव की तैयारी को लेकर एक आवश्यक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता योगपीठ के संस्थापक परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने करते हुए इस विराट महोत्सव की सफलता के लिए सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी तथा विषयवार कार्यों के लिए निर्देशित भी किया।

इस दौरान परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने कहा कि कार्य व्यवस्था में आपसी परस्पर संबंध तथा वयोवृद्ध पुरुष एवं महिला तथा लाचार व्यक्तियों को ससम्मान प्राथमिकता देना अनिवार्य है। कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालुओं का आगमन 25 जुलाई से ही प्रारंभ हो जाएगा। जिनका ठहराव शैलेश यादव के नवनिर्मित भवन में कराया जाएगा। 26 जुलाई की सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक देव पूजन, 9:00 बजे से 12:00 बजे तक दीक्षा कार्यक्रम, 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक गुरु दर्शन के साथ-साथ कला एवं भजनों की प्रस्तुति तथा उद्गार कार्यक्रम होगा। इसके बाद शाम 5:00 से 7:00 बजे तक मंच का उद्घाटन कार्यक्रम होगा। इसके पश्चात शाम 7:00 से 9:00 बजे रात्रि तक सत्संग व प्रवचन का कार्यक्रम चलेगा।

महोत्सव के दूसरे दिन 27 जुलाई की सुबह 5:00 बजे से 6:00 बजे तक गुरु व्यासपीठ पूजन तथा सुबह 6:00 बजे से संध्या 7:00 बजे तक गुरु दर्शन एवं पूजन का कार्यक्रम चलता रहेगा। इसके बाद रात्रि 10:00 बजे तक गुरुवर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज द्वारा सत्संग सुधा सिंचन का कार्यक्रम होगा। महोत्सव के तीसरे दिन 28 जुलाई की शाम भजन संध्या एवं समापन का कार्यक्रम होगा।

इस बैठक में स्वामी मानवानंद, स्वामी शिव प्रेमानंद, पंडित प्रेम शंकर भारती सहित श्री शिवशक्ति योगपीठ के अध्यक्ष अनिमेष सिंह, कुंदन सिंह के अलावा ओमप्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना जी, पप्पू भगत, अरविंद साहू, मनीष पांडेय, नटवर सिंह, विनोद विश्वास, शैलेश यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं के अलावा गुरु पूर्णिमा आयोजन समिति के सचिव सह बनारसी लाल सराफ कॉमर्स कॉलेज के भी सचिव मृत्युंजय सिंह गंगा, सेवानिवृत्त कॉलेज इंस्पेक्टर उग्र मोहन झा, विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त रजिस्ट्रार महावीर प्रसाद साहा, प्रो मनिंद्र प्रसाद सिंह, प्रोफेसर रामदेव यादव, प्रोफेसर विजय कुमार, बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज के प्रधानाचार्य भूपाल कृष्ण चौधरी, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष प्रवीण भगत, सांसद प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती, भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, जदयू के जिलाध्यक्ष चंदेश्वरी प्रसाद सिंह, के अलावा नवगछिया, भागलपुर, कटिहार, खगड़िया, पटना, पंजाब एवं दिल्ली के सैकड़ों श्रद्धालुओं एवं कॉलेज कर्मियों के साथ साथ सेवादल और सेवार्थ संस्था के सभी सदस्यों की मौजूदगी देखी गयी।