ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बाढ़ राहत घोटाले के आरोप में अंचल अधिकारी गिरफ्तार

नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), भागलपुर। जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रंगरा प्रखंड में पिछले वर्ष 2017 में आई बाढ़ के दौरान
बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्री की खरीद में 20 लाख रुपए के घोटाले का आरोप तत्कालीन अंचल अधिकारी तरुण केसरी पर लगा था। जिसे लेकर रंगरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंचल अधिकारी तरुण केसरी को गिरफ्तार कर लिया है। अंचलाधिकारी तरुण केसरी वर्तमान में सबौर के अंचल अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
रंगरा चौक सहायक थाना के थानाप्रभारी कौशल कुमार के अनुसार इस घोटाले का खुलासा होने के बाद सीओ के बयान पर ही नवगछिया के किराना व्यवसाई अमित जायसवाल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। घोटाले की जांच के दौरान अंचल के नाजिर की भी संलिप्तता पाई गई। इसी आधार पर तरुण केसरी को इस मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया। जिसकी गिरफ्तारी शुक्रवार को की गयी।