नव-बिहार न्यूज एजेंसी, नवगछिया। रामनवमी के मौके पर नवगछिया नगर में निकली विशाल निशान शोभायात्रा को लेकर एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा
आज सुबह सात बजे से ही विद्युत आपूर्ति को बाधित किया गया है। जो दोपहर 12 बजे तक बाधित रहेगी।
वहीं विद्युत विभाग के शहरी कनीय अभियंता प्रशांत निधि के अनुसार स्थानीय प्रशासन के निर्देशानुसार आज देर शाम चैती दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन को लेकर भी साढ़े आठ बजे से रात एक बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अतः जिन उपभोक्ताओं को जरूरी एवं आवश्यक कार्य हो वो इस बीच सम्पन्न कर लें।