ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सुधीर बाबा की अंतिम यात्रा में शामिल हजारों श्रद्धालु, देखें वीडियो





शाश्वत सनातन धर्म के संरक्षक महान संत परमहंस स्वामी सीताराम शरण जी महाराज उर्फ डॉ सुधीर नारायण ठाकुर उर्फ सुधीर बाबा के 6 मार्च 2018 को ब्रह्म मुहूर्त में ब्रह्माराधन करते करते ब्रह्मलीन हो जाने के बाद नवगछिया नगर स्थित बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी से निकली उनकी अंतिम यात्रा में शामिल देश भर के कोने कोने से शामिल हजारों श्रद्धालु। यह अंतिम यात्रा नवगछिया नगर के सभी प्रमुख मार्गों और मंदिरों से होते हुए स्टेशन गोलंबर पहुंची। यहां से वाहन द्वारा सड़क मार्ग से बनारस के लिये प्रस्थान की। जहां 7 मार्च को उनका मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार किया जायेगा।