नव-बिहार समाचार, नवगछिया। बिहार के गोपालपुर क्षेत्र से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल की टाटा सफारी गाड़ी BR10Y 0005 को उनके ही गृह क्षेत्र विक्रमशिला सेतु और जाह्नवी चौक के बीच पीछे से आ रहे गिट्टी लदे ओवर लोड ट्रक से कड़ी ठोकर देने वाले ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। इस ठोकर से गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त हो गयी, लेकिन विधायक गोपाल मंडल और उनका अंग रक्षक बाल बाल बच गए। जिन्हें मामूली चोट आई है।
इसका घटना का खुलासा नवगछिया के एसपी पंकज सिंहा ने गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर की ब्रेथ एनालाइजर से जांच के बाद किया कि उसके शरीर में 80 प्रतिशत अल्कोहल की मात्रा है। इसलिये वह नशे में था। साथ ही ट्रक में लोड गिट्टी भी ओवर लोड है। उसके खिलाफ दुर्घटना, शराब अधिनियम, माइनिंग एक्ट और ओवरलोड के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद उसे जेल भेज दिया जायेगा।
वहीं विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि नवगछिया के हालात के बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवगत करायेंगे। इधर ट्रक चालक बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के राजापुर निवासी प्रमोद झा ने पूछताछ में बताया कि झारखंड के साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी से गिट्टी लोड कर बेगूसराय जा रहा था। इससे पहले ही शराब मिर्जाचौकी में ही पी ली थी। इसी दौरान नवगछिया में पीछे से सफारी गाड़ी में धक्का लग गया। वहीं इस दुर्घटना को लेकर विधायक के वाहन चालक राजेश कुमार ऋषि ने परवत्ता थाना में ट्रक ड्राइवर के खिलाफ आवेदन दिया है।