भागलपुर से अब जयपुर और जोधपुर के लिये होगी सीधी ट्रेन
नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), भागलपुर। रेल बजट में भले ही भागलपुर से बड़े शहरों के लिए नई ट्रेन का ऐलान नहीं किया गया हो, इसके बावजूद इस इलाके के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भागलपुर से होकर दिल्ली जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल का विस्तार जोधपुर तक कर दिया गया है। नये वित्तीय वर्ष से ब्रह्मपुत्र मेल जोधपुर तक जाएगी। राजस्थान विधानसभा चुनाव से लगभग दो माह पूर्व ट्रेन को विस्तार दिया जाएगा। दिल्ली से ट्रेन वाया गुड़गांव, रेवाड़ी, अलवर और जयपुर होते हुए जोधपुर जाएगी।
इस ट्रेन से भागलपुर के अलावा सुल्तानगंज और जमालपुर के यात्री भी लाभान्वित होंगे। किऊल में ट्रेन का पहले से ही पड़ाव है। इस कारण जमुई, किऊल और लखीसराय के यात्रियों को भी जोधपुर जाने में आसानी होगी। जमुई से किऊल 45 मिनट का सफर है। वहां के यात्री महत्वपूर्ण ट्रेनें पकड़ने के लिए झाझा या किऊल जाते हैं। डिब्रूगढ़-दिल्ली के बीच चलने वाली ब्रह्मपुत्र मेल लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों की सूची में शामिल होगी। यह ट्रेन 3231 किलोमीटर की दूरी लगभग 33 घंटे में तय करेगी। भागलपुर जंक्शन से जयपुर और जोधपुर के लिए एक भी ट्रेन नहीं थी। यहां के हजारों छात्र-छात्रएं जयपुर में पढ़ाई करती हैं।
इस क्षेत्र के व्यापारियों को भी राजस्थान जाने के लिए किऊल या पटना जाकर ट्रेन पकड़नी होती थी। ब्रह्मपुत्र मेल दिल्ली के लिए भागलपुर से सुबह 7.40 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 6.05 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यहां से जोधपुर के लिए ट्रेन सुबह 7.05 बजे खुलेगी और शाम 5.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इसी तरह भागलपुर आने के लिए जोधपुर से ट्रेन पूर्वाह्न् 11.15 बजे खुलेगी और रात 10.10 बजे दिल्ली आएगी। दिल्ली से भागलपुर के बीच पुराने समय रात 11.40 बजे ट्रेन खुलेगी।