ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में खुलेगा विद्युत प्रमंडल कार्यपालक अभियंता ग्रामीण का कार्यालय

नवगछिया में खुलेगा विद्युत प्रमंडल कार्यपालक अभियंता ग्रामीण का कार्यालय

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), भागलपुर। जल्द ही विद्युत प्रमंडल ग्रामीण (पश्चिमी) के कार्यपालक अभियंता का कार्यालय नवगछिया में होगा। एक से डेढ़ माह के भीतर यह कार्यालय काम करने लगेगा। इस पर बेसा के डीजीएम स्तर से मुहर भी लग गई है। इसके साथ ही सुल्तानगंज और शाहकुंड के लोगों को अपना काम कराने के लिए 40-45 किलोमीटर नवगछिया जाना होगा।

विद्युत प्रमंडल ग्रामीण (पश्चिमी) के अंतर्गत नवगछिया और सुल्तानगंज में दो विद्युत सब-डीविजन शामिल किया गया है। इसमें नवगछिया सब डीविजन में नवगछिया शहरी व ग्रामीण, थाना बिहपुर, खरीक, गोपालपुर और नवगछिया लाइन शामिल है। वहीं सुल्तानगंज सब डीविजन में शहरी और ग्रामीण के अलावा शाहकुंड लाइन शामिल है।

स्थानीय स्तर पर अधिकारी मुख्यालय के फैसले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। पश्चिमी डिवीजन की भौगोलिक स्थित से होने वाली परेशानी से मुख्यालय को अवगत कराया गया है, लेकिन जीएम एचआर ने तर्क नहीं माना। जीएम एचआर का तर्क था कि नवगछिया आने वाले समय में जिला बनेगा। वहां कार्यालय खुलने से स्थानीय लोगों को फायदा होगा। सुल्तानगंत के लिये आगे सोचा जाएगा।

पुराने भवन में होगा कार्यपालक अभियंता का कार्यालय

कार्यपालक अभियंता का कार्यालय नवगछिया सब-डीविजन में बने एसबेस्टस वाले भवन में होगा। सिविल विंग को कार्यालय की साफ-सफाई और रंग-रोगन का आदेश दे दिया गया है। रंग-रोगन के बाद फर्नीचर की व्यवस्था की जाएगी। फर्नीचर और स्टेशनरी के लिए मुख्यालय से 1.50 लाख आवंटित किया गया है। कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार रंजन योगदान दे चुके हैं। कार्यालय के लिए कर्मचारियों की अधिसूचना पहले ही जारी कर दी गई है।