भागलपुर में ट्रक ने छात्र को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने दर्जन भर ट्रकों को किया आग के हवाले
नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), भागलपुर : जिले के सबौर ब्लॉक के सामने शुक्रवार की देर शाम बोल्डर लदे एक हाइवा ट्रक (BR 06 GB-9028) ने चंधेरी गांव निवासी दिनेश प्रसाद यादव के पुत्र सागर यादव उर्फ धनंजय यादव (27) को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई, जो इंटर का छात्र था। हादसे से आक्रोशित लोगों ने एक दर्जन ट्रकों में आग लगा दी और दो दर्जन से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ की।
आक्रोशित भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। तीन घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को क्रेन से उठाकर पहिए के नीचे दबे धनंजय के शव को निकाला गया। घटना की जानकारी होने पर एसडीओ सुहर्ष भगत, सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर, डीएसपी (लॉ एंड आर्डर) राजेश सिंह प्रभाकर समेत 10 थानों की पुलिस और दंगा नियंत्रण फोर्स पहुंच गई। इसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका।
शाम तकरीबन साढ़े छह बजे धनंजय पैदल सबौर के हनुमान चौक रेलवे का फॉर्म भरने के लिए जा रहा था। ब्लॉक चौक के समीप पहुंचने पर कहलगांव की ओर बोल्डर लदे ओवरलोड हाइवा ने धनंजय को कुचल दिया। धनंजय हाइवा के पिछले पहिए की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जर्जर और गड्ढेनुमा सड़क पर तेज रफ्तार में चलाने के कारण हाइवा चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और बाएं तरफ सड़क किनारे चल रहे धनंजय को कुचल दिया। घटना के बाद हाइवा चालक और खलासी भागने में सफल रहा।