नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, नवगछिया: भागलपुर जिले की सीमा को मधेपुरा जिले से जोड़ने वाली फोर लेन सड़क भू-अर्जन के पेच में अब तक फंसी है. 800 मीटर लंबी सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है. इसमें से 500 मीटर गोला टोला से पचगछिया टोला तक और 300 मीटर प्रतापनगर में है. इसका निर्माण 62 किसानों को जमीन का मुआवजा नहीं मिलने के कारण रुका हुआ है. ऐसे किसानों को बतौर मुआवजा 22 करोड़ रुपये दिये जायेंगे. विभाग की माने तो पैसे की कोई कमी नहीं है. इसके बावजूद उन परिवारों को मुआवजा देकर जगह खाली कराने में देरी हो रही है. इन किसानों में 43 खैरपुर के और 18 प्रतापनगर के है.
वहीं 6 जनवरी शनिवार को मुख्यमंत्री के निर्देश पर पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा कदवा पहुंचे. उन्होंने बाबा विशु राउत पहुंच पथ के निर्माण में मुआवजे को लेकर आ रही बाधा दूर करने के लिए उच्च विद्यालय कदवा में किसानों के साथ बैठक की. प्रधान सचिव को किसानों ने बताया कि 62 परिवारों को भू-अर्जन विभाग ने छोड़ दिया है. इस कारण उन्हें मुआवजे की राशि नहीं मिल सकी.
मौके पर प्रधान सचिव ने किसानों से कहा कि एक सप्ताह में कदवा में ही कैंप लगा कर 62 परिवारों के बीच भू-अर्जन की राशि वितरित की जायेगी. उनके पूछने पर किसानों ने कहा कि पैसे मिलने के बाद जगह खाली कर देंगे. इसी मौके पर मौजूद सड़क निर्माण करा रही सिंगला कंपनी के अधिकारी ने प्रधान सचिव को बताया कि जगह खाली होने के दो माह में सड़क निर्माण का काम पूरा हो जायेगा. बैठक में नवगछिया के एसडीओ मुकेश कुमार, बीडीओ राजीव रंजन व सीओ उदय कृष्ण यादव के अलावा खैरपुर पंचायत के मुखिया अजय सिंह, अशोक सिंह, रामदेव यादव और ग्रामीण मौजूद थे.
फोर लेन से दो रोड व अंडरपास बनवाने की मांग
ग्रामीणों ने फोर लेन से लेकर बाबा विशु राउत मंदिर और पचगछिया टोला से गंगानगर तक रोड बनवाने की मांग की. इस पर प्रधान सचिव ने उन्हें आरडब्ल्यूडी व पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता को प्रस्ताव भेजने को कहा. ग्रामीणों ने दो जगहों पर अंडरपास बनवाने की भी मांग की.
गाइड बांध की मरम्मत कराने का निर्देश
नवगछिया के एसडीओ मुकेश कुमार ने प्रधान सचिव को बताया कि बाबा विशुराउत पुल के पास गाइड बांध काफी जर्जर हो गया है. इसकी मरम्मत कराने की जरूरत है. प्रधान सचिव ने पुल निगम को बाढ़ से पूर्व बांध की मरम्मत कराने का निर्देश दिया.