नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, भागलपुर : पिछले कुछ दिनों से भागलपुर जिले भर में पड़ रही कड़ाके की ठंड अब जानलेवा बन रही है, लेकिन भागलपुर के नगर निगम का कंबल वितरण अब भी अटका हुआ है. इससे ऐसा लग रहा है कि पार्षदों को इस ठंड में भी गरीबों की कोई खास चिंता नहीं है. पांच जनवरी से नगर निगम द्वारा हर वार्ड के लिए पार्षदों को सौ-सौ कंबल दिया जाना था. लेकिन लगभग 90 प्रतिशत पार्षदों ने अपने वार्ड के सौ लोगों की सूची निगम को नहीं सौंपी. पांच जनवरी तक मात्र आठ वार्ड के पार्षदों ने ही सूची सौंपी है. मेयर और डिप्टी मेयर ने अपने वार्ड के सौ लोगों की सूची सौंप दी है.
लेकिन शुक्रवार को पार्षदों ने कंबल का उठाव नहीं किया. हालांकि जिन पार्षदों ने सूची सौंप दी है वो कंबल निगम से ले सकते हैं. नगर निगम प्रशासन ने कंबल की व्यवस्था कर ली है. लेकिन बगैर सूची दिये पार्षदों को कंबल नहीं मिलेगा. लेकिन पार्षद अभी तक लेट-लतीफी कर रहे हैं. मेयर सीमा साहा ने नगर आयुक्त को भी इस संबंध में पत्र लिखा है.