नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), पटना : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को संवाद कक्ष में एनएच, सड़क से जुड़े पीएम पैकेज, नमामि गंगे प्रोजेक्ट और इलाहाबाद से हल्दिया के बीच विकसित होने वाले जलमार्ग प्रोजेक्ट पर साढ़े पांच घंटे तक मैराथन बैठक की। इस दौरान राज्य सरकार ने भागलपुर के विक्रमशिला सेतु के समानांतर नए फोर लेन पुल के निर्माण का प्रस्ताव रखा ।
गडकरी ने कहा कि इसके लिए जल्द डीपीआर तैयार करें। रोड से जुड़े कई अटके मामलों पर इस बैठक में सहमति बनी। उन्होंने बताया कि पटना रिंग रोड के निर्माण पर सहमति बन गयी है। इस प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार जमीन उपलब्ध कराएगी और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रलय इसका निर्माण कराएगा। पटना के लिए राज्य सरकार के एक और प्रस्ताव अनिसाबाद से एम्स के बीच एलिवेटेड सड़क को भी मंजूरी दी गयी। केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बैठक में हुए फैसलों की जानकारी दी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि उनकी इच्छा थी कि वह बिहार की लाइफलाइन गांधी सेतु पर चल रहे काम को खुद जाकर देखें पर समय नहीं मिल सका। वहां चल रहे निर्माण के संबंध में एजेंसी को निर्देश दिया गया है कि सेतु के एक लेन को के पहले पूरा कर लिया जाए। पुल में जिस स्टील का इस्तेमाल होना है वह भारत में नहीं मिल रहा।’