ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

इंटर और मैट्रिक परीक्षा के लिए जारी किये गए कई खास निर्देश

नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), भागलपुर। बुहार सरकार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने सोमवार को इंटर और मैट्रिक की परीक्षा का संचालन करने के लिए अधिकारियों को कई निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि एक बेंच पर दो छात्र ही बैठेंगे। कोताही बरतने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य सचिव सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से इंटर और मैट्रिक परीक्षा की तैयारी की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परीक्षा के समय केन्द्रों से 200 मीटर की दूरी तक धारा 144 लागू रहेगा। इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करने का भी निर्देश दिया।

प्रशासन को कई स्तरों पर अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया। मुख्य सचिव ने कहा कि अगर किसी केन्द्र में कमरे की कमी है तो बरामदे पर परीक्षा संचालित किया जा सकता है। इसके बाद भी अगर जगह कम पड़े तो मैदान में पंडाल बनाकर परीक्षा लें। पंडाल कमरानूमा बनना चाहिए। कहा कि संसाधन की कमी नहीं होनी चाहिए। पर्याप्त मात्रा में बेंच की व्यवस्था होनी चाहिए। अगर आवंटन की कमी है तो उसकी मांग मुख्यालय से तत्काल किया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि सभी केन्द्रों पर शौचालय, बिजली और पानी की व्यवस्था होनी चाहिए।