ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

इंटर परीक्षा कदाचार मुक्त कराने को छात्राओं के केन्द्रों पर लगेंगी महिला वीक्षक

इंटर परीक्षा कदाचार मुक्त कराने को छात्राओं के केन्द्रों पर लगेंगी महिला वीक्षक

नव-बिहार समाचार, भागलपुर : छह फरवरी से प्रारंभ हो रही इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त हो। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध की जाए। केंद्र के बाहर और हर कमरे में सीसीटीवी लगाए जाएं। यह निर्देश सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से गृह विभाग के प्रधान सचिव एवं अपर पुलिस महानिदेशक ने जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग को संयुक्त रूप से दी।

मौके पर जिलाधिकारी आदेश तितरमारे, एसएसपी मनोज कुमार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि छात्राओं के केंद्र पर सिर्फ महिला वीक्षक लगाए जाएंगे। ताकि परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश करने के पूर्व गहन जांच की जा सके। इधर, जिले में किए जा रही तैयारियों को लेकर डीईओ ने कहा कि इसके लिए 44 केंद्र बनाए गए है। जिसमें 24 केन्द्रों पर छात्र और 20 पर छात्राएं परीक्षा देंगी।