ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में सक्रिय हैं मानव तस्कर, प्रशासन की सक्रियता से शिकार होने से बची एक किशोरी

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), नवगछिया : पुलिस जिला नवगछिया में कई वर्षों से मानव तस्कर लगातार सक्रिय हैं। जो कमजोर और गरीब तबकों के परिवार की कच्ची कलियों (बेटियों) को शादी का बहाना (झांसा) देकर अपने जाल में फंसा लेते हैं। वर्षों से चल रहे इस अवैध कारोबार का रह रह कर खुलासा होता रहा है।

इसी तरह के एक मामले का खुलासा रंगरा चौक सहायक थाना क्षेत्र में भी हुआ है। जहां रंगरा चौक प्रखंड के बीडीओ रघुनंदन आनंद एवं थानाध्यक्ष कौशल किशोर की सूझबूझ से गुरुवार को 12 वर्षीय एक किशोरी दलालों के हाथों बिकने से बच गई। जहां किशोरी के घरवालों को चार हजार रुपये अग्रिम देकर रंगरा गांव में किशोरी का सौदा यूपी के दलालों ने तय कर लिया था। शुक्रवार को शादी के उपरांत उसे गोरखपुर उत्तर प्रदेश ले जाने की तैयारी थी।

मामले की भनक मिलते ही बीडीओ रघुनंदन आनंद और रंगरा थाना प्रभारी कौशल चौधरी गांव पहुंचे और उसके परिवार वाले सहित ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। पता चला कि यूपी के एक युवक से किशोरी का सौदा तय हुआ है, जिसमें अग्रिम राशि के रूप में चार हजार रुपये दिए गए हैं। बाकी लेन-देन गुरुवार की रात होनी थी। शुक्रवार को शादी के उपरांत किशोरी को यूपी ले जाना था। इसी बीच प्रशासन की भनक लगते ही मौके का फायदा उठाकर दलाल भाग निकला।

बीडीओ व थानाध्यक्ष ने किशोरी के माता-पिता को दलालों की मंशा से अवगत कराया और उनसे लिखित में वचन लिया कि बालिग होने के बाद ही बेटी का विवाह करेंगे। दलालों के हाथों उसका सौदा नहीं करेंगे। इधर, पुलिस यूपी के दलालों का पता लगा रही है। ग्रामीण इलाकों में दलालों का स्थानीय कनेक्शन भी खंगाला जा रहा है।