नवगछिया में सम्पन्न हुई मारवाड़ी युवा मंच की प्रांतीय बैठक में शामिल अधिकारीगण
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। आज बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की दशम प्रांतीय कार्यकारिणी की पंचम बैठक स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन
के प्रशाल में मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया के आतिथ्य में आयोजित की गई। जिसमें 30 बिहार प्रांतीय अधिकारियों ने अपनी सहभागिता दी।
इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जैसे-बिहार में युवा उद्यमियों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन करना, देश के उद्योग जगत की जानी मानी हस्तियों द्वारा कार्यशाला का आयोजन कराना, अगले प्रांतीय अधिवेशन की तैयारियों पर चर्चा, सिलीगुड़ी में 12-15 अप्रेल में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन पर चर्चा की गयी।
