ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नववर्ष में मेडिकल कॉलेजों को मिलेगी शिक्षकों की सौगात

पटना : नये साल में प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों को शिक्षकों की सौगात मिलेगी। छह पुराने एवं तीन नए मेडिकल कॉलेजों में 1171 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति होगी, जिसमें 35 फीसद शिक्षिकाएं होंगी। पहली बार मेडिकल कॉलेज में 409 शिक्षिकाएं नियुक्त की जाएंगी। इन सभी नौ मेडिकल कॉलेज में शिक्षकों की काफी कमी है।

इन मेडिकल कालेज में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 30-40 फीसद पद रिक्त हैं। शिक्षकों की कमी के कारण मेडिकल कॉलेजों में नए- नए कोर्स की शुरुआत और नामांकन की सीटों की बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है। साथ ही कॉलेजों की मान्यता पर संकट मंडराता रहता है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीपीएससी को मेडिकल कॉलेजों में 1171 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की अधियाचना भेजी गई। आयोग द्वारा मेडिकल कॉलेजों के 25 विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए जून में साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू की गई। अधिकांश विभागों के साक्षात्कार पूरे हो गए हैं। साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी होते ही आयोग द्वारा मेरिट लिस्ट स्वास्थ्य विभाग को भेज दी जाएगी।