नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA) भागलपुर / पटना : भागलपुर जिले सहित पूर्व बिहार और कोसी व सीमांचल समेत पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शीतलहर व कोहरे से जनजीवन अस्तव्यस्त है। घने कोहरे और हवा में व्यापक नमी और पछुआ हवा से कनकनी भी बढ़ गई है। इस भीषण ठंड से मकर सक्रांति तक राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। कोहरे से सड़क व रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित रहा।
कड़ाके की ठंड के मद्देनजर भागलपुर के जिला पदाधिकारी आदेश तितरमारे के निर्देश पर नौवीं तक के स्कूलों को 13 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। जबकि 14 जनवरी को रविवार है और 15 जनवरी को मकर संक्रांति होने की वजह से स्कूलों में बच्चे अब 16 जनवरी से ही नजर आएंगे।
इधर कल मंगलवार को ठंड से प्रदेश में 21 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पश्चिम चंपारण जिले के एक, पूर्वी चंपारण के चार, मुजफ्फरपुर के 11, समस्तीपुर और सीतामढ़ी के एक-एक लोग हैं। वहीं पूर्व बिहार में जमुई, बांका व खगड़िया में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।
इस भीषण ठंड और कुहासे की मार का असर अधिकांश महत्वपूर्ण ट्रेनों पर भी पड़ रहा है। जिसकी वजह से 12424 डाउन राजधानी एक्सप्रेस 5:45 घंटे लेट, 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस 7 घंटे, 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस 12 घंटे, 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस 11.30 घंटे, 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस 16.45 घंटे और 13281 अप न्यू तिनसुकिया राजेन्द्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस 25.45 घंटे विलंब से चल रही है। उधर 12368 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस19घंटे, 14056 ब्रह्मपुत्र मेल 13 घंटे और 13414 फरक्का एक्सप्रेस 10 घंटे लेट से चल रही है।
पटना का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री और अधिकतम 17.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि भागलपुर राज्य में सबसे सर्द रहा। दरभंगा, समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर में भी पारा चार डिग्री के करीब रहा।मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार राज्य में अगले तीन दिनों तक शीतलहर जारी रहने का अनुमान है। इस दौरान मैदानी भागों तथा तराई क्षेत्रों में घना कुहासा भी रहेगा। औसतन सात से नौ किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चलने की संभावना है।