नव-बिहार समाचार, नवगछिया। पुलिस जिला नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पंकज सिन्हा के निर्देशानुसार खरीक थाना अध्यक्ष सुदीन राम ने तुलसीपुर ग्राम निवासी सूरज कुमर पिता राज किशोर कुमर को आज दो देसी पिस्तौल एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
वहीं जानकारी मिली है कि गिरफ्तार अभियुक्त सूरज कुमर खरीक थाना कांड संख्या 93 /14 दिनांक 27 /6 /14 के तुलसीपुर निवासी अशोक साह हत्याकांड का फरारी अभियुक्त भी है।