नव-बिहार समाचार, भागलपुर: नक्सलियों के आज यानि 20 दिसंबर को बिहार-झारखंड बंद के ऐलान के दौरान दिन भर बंद रहा भागलपुर किऊल रेलखंड का रेल परिचालन देर शाम 6 बजे प्रारंभ हो गया है। इससे पहले ही नक्सलियों ने बंधक बनाए गए दोनों रेलकर्मियों को मुक्त कर दिया था।
इसकी पुष्टि करते हुए रेल अधिकारियों ने बताया कि रेल परिचालन प्रारंभ करने से पहले जमालपुर और किऊल के बीच पेट्रोलिंग स्पेशल ट्रेन चलायी गयी। इसके पूरी तरह से सही और फिट पाये जाने के बाद 12254 भागलपुर यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस को भागलपुर से शाम 18:00 बजे रवाना किया गया। ठीक इसके बाद 53615 जमालपुर गया पैसेंजर ट्रेन को 18:57 में चलाया गया है।
बताते चलें कि इससे पहले नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया था। मंगलवार की रात किऊल-भागलपुर रेलखंड पर मसुदन रेलवे स्टेशन के एएसएम मुकेश कुमार एवं पोर्टर निलेंद्र मंडल को अगवा करने के साथ ही मसुदन स्टेशन के केबिन पैनल को आग के हवाले कर दिया था।