ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के तीन विद्युत कनीय अभियंताओं सहित 33 का हुआ तबादला

नव-बिहार समाचार। बिहार में बिजली व्यवस्था को संभाल रही साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीव्यूशन कंपनी लिमिटेड ने भागलपुर जिले के नवगछिया में पदस्थापित तीन कनीय अभियंता सहित अपने 33 अभियंताओं का सामुहिक तबादला पहली दिसंबर को किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नवगछिया के कनीय अभियंता (शहरी) कल्याणी प्रसाद का तबादला नवगछिया में ही राजस्व शाखा में किया गया है। इस शाखा में कार्यरत प्रशांत निधि सिंह का तबादला नवगछिया के कनीय अभियंता शहरी पदपर किया गया है। जबकि नवगछिया के कनीय अभियंता (ग्रामीण) प्रवीण कुमार का तबादला बरबीघा हुआ है। वहीं बरबीघा के कनीय अभियंता राहुल कुमार को नवगछिया का ग्रामीण कनीय अभियंता बनाया गया है।
लेकिन बताते चलें कि नवगछिया में नवनियुक्त कनीय अभियंता शहरी प्रशांत निधि सिंह इस समय 18 दिसंबर तक आवश्यक अवकाश पर गये हुए हैं। जो अवकाश से वापस आने पर अपना नया पदभार ग्रहण करेंगे।