ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर: 29वां विराट मानस सद्भावना महासम्मेलक हुआ भव्य उद्घाटन

भागलपुर। मानस सद्भावना सत्संग समिति भागलपुर के तत्वाधान में 29वां विराट मानस सद्भावना महासम्मेलन का भव्य उद्घाटन समारोह शनिवार दिनांक 23/ 12/ 2017 को अपराह्न 5:00 बजे पूज्य संत परमहंस स्वामी आगमानंद जी के कर कमलों से संपन्न हुआ।

उपस्थित श्रद्धालुओं को अपने आशीर्वचन में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने कहा कि मानस मंच से हम संतो की वाणी से निकले सार तत्व ग्रहण करते हैं। राम चरित्र मानस की गहराई को मापी नहीं जा सकती क्योंकि राम चन्द्र जी का चरित्र ही काव्य है इसलिए राम नाम को ही हम प्रेम की माला के रूप में सार तत्व मानते हैं। यह मंच आज 29 वर्ष का हो गया है प्रभु इस मंच की आयु को सैकड़ों वर्ष तक ले जाए जो कलयुग में जनमानस का कल्याण करे। वहीं मानस मर्मग्य पुनीत पाठक ने कहा कि जन्मभूमि पर हो रहे इस आयोजन में कथावाचक के रूप में होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। 

मौकेपर मानस सत्संग सद्भावना समिति के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय प्रसाद सिंह प्रधान संरक्षक दिवाकर चंद दुबे, जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन सह, मेयर सीमा साह, पूर्व मेयर वीणा यादव, पूर्व उपमहापौर प्रीति शेखर, नभय चौधरी, प्रवक्ता रोशन सिंह , आशा ओझा, विजय सिंह, गौतम सुमन, विदुवाला सिंह ने भी संबोधित किया।  जिसमें मुख्य रूप से नवीन कुमार, संदीप सिंह, रोशन सिंह, प्रकाश ठाकुर, प्रणव दास, महेश राय,अमरेंद्र सिन्हा, रत्नाकर झा नंदकिशोर, सौरभ कुमार ,महारुद्र मिश्र आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नवीन कुमार ने किया।