ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के बेलोरा बहियार में बन सकता है नदी थाना

नव-बिहार समाचार, नवगछिया। बिहार के अपराध ग्रस्त पुलिस जिला नवगछिया में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए कोसी पार बेलौरा बहियार में अपराधियों से फसल लूट और किसानों की जमीन पर कब्जा रोकने के लिए नदी थाना जल्द खुल सकेगा।

इसके लिए मंगलवार 21 नवंबर को बेलोरा के किसानों का एक शिष्टमंडल नवगछिया के प्रभारी एसपी सुधीर कुमार सिंह से मिलकर दियारा में कॉन्बिंग ऑपरेशन चलाने के लिए अनुरोध किया। साथ ही थाना बनाने के लिए 5 एकड़ जमीन भी बेलोरा के किसान ने देने की पेशकश की है।

नवगछिया के प्रभारी एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि इस बाबत भागलपुर के जिला अधिकारी के साथ-साथ पुलिस मुख्यालय से भी इस मामले में वार्ता की गयी है। जमीन राज्यपाल के नाम से रजिस्ट्री होने पर रजिस्ट्री शुल्क भी नहीं लगेगा यह जानकारी भागलपुर के डीएम आदेश तितरमारे ने नवगछिया एसपी को दी है। एस पी सिंह ने कहा कि नदी थाना अगर बेलोरा बहियार में बन जाता है तो इस से अपराधियों पर नकेल कसने में नवगछिया पुलिस को काफी सफलता मिलेगी तथा अपराधी फसल लूट इत्यादि घटनाओं को अंजाम नहीं दे पाएंगे।