ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया रेल पुलिस ने भारी मात्रा में किया गांजा के साथ एक को गिरफ्तार 



नव-बिहार समाचार, नवगछिया। पूर्व मध्य रेल के कटिहार बरौनी रेलखंड अंतर्गत नवगछिया स्टेशन स्थित जीआरपी पुलिस ने नवगछिया स्टेशन पर ट्रेन से उतर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से दो ट्रॉली बैग में भारी मात्रा
में गांजा बरामद किया गया। जीआरपी थाना अध्यक्ष भोला महतो ने तत्काल इसकी सूचना रेल डीएसपी को दी। जिन्होंने मौके पर आ कर मामले की छानबीन की तथा अनुमंडल मुख्यालय से दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करा कर गांजे का सैंपल सील कर आगे की कार्रवाई की।

रेल डीएसपी कटिहार रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि कटिहार बरौनी सवारी गाड़ी से भारी मात्रा में गांजा की बरामदगी हुई है। मौके से खगड़िया जिले के परवत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत अररिया ग्राम निवासी निरंजन यादव को गिरफ्तार भी किया गया है। जो ट्रेन की बोगी में एक बर्थ पर अकेले ही बैठा हुआ था। बर्थ के नीचे दो ट्रॉली बैग रखे थे। स्कॉर्ट पार्टी ने संदेह के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसमें गांजा की बरामदगी हुई। वहीं जीआरपी थाना अध्यक्ष भोला महतो ने बताया कि इस क्रम में बरामद गांजे का वजन 36 किलो 400 ग्राम हुआ है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसके पास यात्री टिकट भी नहीं पाया गया है।