ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रेल यात्री ध्यान दें- बीस दिन तक रद रहेंगी कई ट्रेनें, भागलपुर होकर नहीं चलेंगी 12 गाड़ियां

नव-बिहार समाचार, भागलपुर। यार्ड रिमोडलिंग, प्री-नान इंटरलॉकिंग और नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण     पीरपैंती, शिवनारायणपुर, विक्रमिशला और कहलगांव के बीच 28 नवंबर से 17 दिसंबर तक  ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त रहेगा।

इसकी वजह से 20 दिनों तक पांच सवारी गाड़ियां रद रहेंगी। वहीं ब्रह्मपुत्र मेल, गुवाहाटी-एलटीटी एक्सप्रेस, हावड़ा-गया, सहित 11 गाड़ियां भागलपुर-जमालपुर न होकर बरौनी-कटिहार और आसनसोल-किऊल के रास्ते जाएंगी। दानापुर-साहिबगंज के बीच चलने वाली इंटरसिटी इतनी अवधि तक अप और डाउन में भागलपुर से ही खुलेगी।

जबकि मालदा से नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल के बीच जाने वाली गाड़ियां समय बदलकर चलेंगी। ट्रेनों के रद और रूट परिवर्तित करने के बाद यात्रियों को काफी परेशानी होगी। साहिबगंज जाने के लिए बीस दिनों तक सुबह में एक भी गाड़ियां नहीं होने से यात्रियों को सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ेगा।

पीरपैंती से लेकर कहलगांव तक दोहरीकरण का काम लगभग पूरा हो गया है। प्री-नन इंटरलॉकिंग का कार्य होना है। इस कारण मालदा मंडल ने कई गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया है। 53037/38 साहिबगंज-भागलपुर पैसेंजर, 53403 रामपुरहाट-गया सवारी गाड़ी, 53408 गया-जमालपुर सवारी गाड़ी रद रहेगी।

जबकि अप ब्रह्मपुत्र मेल 26 से 15 दिसंबर तक बरौनी-कटिहार होकर चलेगी। 15648 अप गुवाहाटी-एलटीटी एक्सप्रेस 28 से 12 दिसंबर तक बरौनी-कटिहार होकर जाएगी। इसी तरह 53041-42 हावड़ा-जयनगर सवारी गाड़ी आसनसोल-किऊल होकर, 13023 अप हावड़ा-गया 27 से 16 दिसंबर और 13024 गया-हावड़ा-एक्सप्रेस 28 से 17 दिसंबर तक आसनसोल-किऊल, 13133-34 सियालदह-वाराणसी 27 से 16 दिसंबर और 28 से 17 दिसंबर तक आसनसोल-किऊल होकर जाएगी। सियालदह-आनंद विहार एक्सप्रेस का परिचालन आसनसोल-किऊल के रास्ते होगा। 53043/44 हावड़ा-राजगीर पैसेंजर आसनसोल-किऊल होकर चलेगी।

जबकि 14003 मालदा-नई दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 से 16 तक दो बजे मालदा से खुलेगी। इसी तरह 13429 मालदा-आनंद विहार एक्सप्रेस एक से 15 दिसंबर तक दो बजे खुलेगी। वहीं 28 से 17 तक भागलपुर-गया के बीच रामपुरहाट का रैक स्पेशल ट्रेन बनकर चलेगी।