ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

विक्रमशिला एक्सप्रेस में टीटीई नशे में?, मेडिकल जांच शुरू

 ब्रेथ एनालाइजर मशीन से आरोपी टीटीई की हो रही जांच

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, जमालपुर (मुंगेर)। आनंदविहार से भागलपुर आ रही विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन के ऐसी वन बॉगी में एक टीटीई को नशे की हालत में पाकर एक यात्री ने ट्विटर पर शिकायत दर्ज की थी। घटना की सूचना पर पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मोहित कुमार ने एक्शन लेने का आदेश दिया तथा स्टेशन अधीक्षक ने ट्रेन से टीटीई को उतार कर मेडिकल जांच कराई।

हालांकि रिपोर्ट आने में वक़्त लगने की बात डॉ मुकेश और राहुल ने की है। इधर शिकायतकर्ता कहलगांव निवासी सह बीजेपी अध्यक्ष राम कुमार पाठक हैं। उन्होंने बताया कि ऐसी वन में ड्यूटी पर तैनात जमालपुर निवासी सुनील कुमार नशे की हालत में था तथा इसकी सूचना ट्विटर पर जानकरी दी थी।

इस बावत सुधीर कुमार ने बताया कि मेडिकल जांच कर ली गई है तथा रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ एक्शन की बात हो सकती है। फिलहाल डीआरएम को सूचना दे दी गई है।