नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, भागलपुर। इस जिले के शहीद निलेश कुमार नयन के पैतृक गांव सुल्तानगंज के उधाडीह में मुख्यमंत्री के आने का कार्यक्रम तय होने पर मंगलवार को डीएम आदेश तितरमारे एवं एसएसपी मनोज कुमार शहीद के गांव और घर पहुंचे। वहां स्टेडियम में हेलीकॉप्टर उतारने के लिए बनने वाले हेलीपैड स्थल को देखा तथा साथ चल रहे अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। हेलीपैड स्थल से मुख्य सड़क तक आने वाले रास्ते में जलजमाव को देखकर रास्ता बनाने को कहा गया। इसके बाद दोनों अधिकारी शहीद के घर पहुंचे और शहीद के पिता तरुण कुमार सिंह से मिले तथा सीएम के बैठने की जगह देखी।
साथ ही एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद उसी गांव में बन रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन को देखा। इसके बाद वर्तमान में स्वास्थ्य केन्द्र कहां चल रहा है, इसकी जानकारी ली। नवनिर्मित स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन तक जाने का रास्ता एवं आगे जलजमाव को देख उसे मनरेगा से कार्य कराकर सुव्यवस्थित करने का निर्देश मुखिया को दिया। वहीं मुखिया संजीव कुमार सुमन ने एक आने का और एक जाने का रास्ता बनने का सुझाव दिया। एसएसपी ने पार्किंग स्थल बनाने एवं जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था करने को लेकर स्थल निरीक्षण किया। साथ चल रहे सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह को गांव में जगह-जगह ब्लीचिंग एवं गमैक्सीन का छिड़काव कराने की मांग की। मौके पर एसडीएम रोशन कुशवाहा, डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर, बीडीओ प्रभात रंजन एवं सीओ शशिकांत कुमार, सुल्तानगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।